
जिला कृषि अधिकारी की खाद की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
बरेली , शेरगढ़ ,कृषि विभाग की टीम ने बिना लाइसेंस के उर्वरक बेचने पर दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। मजिस्ट्रेट की निगरानी में उर्वरक के सैंपल लिए गए।
दुकानदार पर उर्वरक बिक्री का लाइसेंस नहीं था और दुकान में भारी मात्रा में उर्वरक का भंडारण था।
अब जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ होगा कि जो उर्वरक यहां अवैध रूप से बेचे जा रहे हैं वो असली हैं या नकली।
जनपद के कृषकों को खरीफ सीजन में उर्वरकों की उपलब्धता निर्धारित मूल्य पर कराए जाने के लिए जिला क़ृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने गुरुवार को विकासखंड शेरगढ़ के मानपुर में बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय किसान की शिकायत पर वीरेन्द्र के दुकान पर छापे की कार्यवाही की गई। विक्रेता ने दुकान नहीं खोली और बताया कि ये किसी और की दुकान है वहीं किसान की शिकायत और संदेह के आधार पर दुकान सील की कार्यवाही की गई। वहीं जिलाधिकारी के आदेश पर तहसीलदार बहेड़ी के साथ निरीक्षण किया। वीरेन्द्र ने बिना लाइसेंस के उर्वरक रखा हुआ था मौके पर मिले यूरिया, डी ए पी और सुपर के नमूना ग्रहण उपरांत बोरों को जब्त करने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर वीरेन्द्र कुमार पुत्र होरी लाल निवासी मानपुर के खिलाफ अनाधिकृत रूप से उर्वरक विक्रय और रखने के कारण एफसीओ के तहत एफ आई आर दर्ज कराई गई है।
अजय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच बरेली