
– अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व चोरी के आभूषण सहित 58.8 हजार रुपए नगदी बरामद
बांदा।शुक्रवार को थाना अतर्रा पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से चोरी करने वाले अभियुक्त को सूचना के 24 घण्टे के भीतर अवैध तमंचा व चोरी के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।थाना अतर्रा क्षेत्र के महोतरा के रहने वाले रामनरेश यादव ने अपने घर में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किए जाने के सम्बन्ध में सूचना दी।जिसके सम्बन्ध में थाना अतर्रा पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की पहचान व गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया। इस क्रम में थाना अतर्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त की पहचान करते हुए मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को महोतरा से सूचना के 24 घंटे के अन्दर गिरफ्तार कर लिया गया।तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा,जिन्दा कारतूस तथा आभूषण सहित नगद रुपए बरामद हुए।कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने बताया कि बीती 2 जुलाई की रात्रि को महोतरा में चोरी की थी जिसके ये सभी बरामद आभूषण व 50300 रुपये नगदी है तथा कुछ दिन पूर्व उसने थाना बदौसा क्षेत्र के ग्राम दुबरिया से चोरी की थी जिसके 8500 रुपये नगद है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम योगेन्द्र उर्फ नगेन्द्र वर्मा पुत्र देवनाथ उर्फ भग्गू वर्मा निवासी पुन्ना का पुरवा,खटौरा थाना अतर्रा है।
रिपोर्ट से
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा