
बबेरू।क्षेत्र के काजीटोला से जलालपुर गांव जाने के सडक मे जल जीवन मिशन के तहत सड़के खोदी गई, सड़क खोदकर पाइप लाइन पड़ना था।पाइप लाइन डालने के बाद सड़क की मरम्मत नही करने से जगह जगह गड्डे होने से गांव के लोग व राहगीर परेशान हो रहे है।क्षेत्र के काजीटोला से जलालपुर गांव जाने मे जल जीवन मिशन के तहत सड़क में पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई थी।जिसमें पूरी सड़क बीचों-बीच खोदी पड़ी हुई है और ना ही सड़क की मरम्मत कराई गई है।राहगीर परेशान होते हैं।बड़े-बड़े ट्रैक्टर और फोर व्हीलर गाड़ियां जब निकलते हैं जो बरसात मे लोगो को दिक्कते व परेशान होते हैं और बाइक सवार अक्सर एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं।गांव के नानकूराम,राजा प्रजापति,नरेंद्र निषाद,राज यादव, छेदीलाल गुप्ता,विनोद निषाद,कृपाशंकर आदि ने बताया कि सड़क खोद कर चले गये न ही सड़क की मरम्मत कराई गई जिससे बड़ी समस्या बनी हुई है। राहगीर परेशान होते हैं कई लोग घायल भी हो चुके हैं। बरसात में निकलना बहुत दिक्कत हो रही है।बरसात मे पूरी रोड की दुर्दशा हो गई,शीघ्र सडक बनवायी जाये।
रिपोर्ट से
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा