💼 स्कूल बैग नीति लागू, केवी (Kendriya Vidyalaya) में हुआ क्रियान्वयन
🔹 नई शिक्षा नीति (NEP) के तहत स्कूल बैग का बोझ घटाने की बड़ी पहल
अब बच्चों के स्कूल बैग का वजन उनके शरीर के वजन का अधिकतम 10% ही होना चाहिए।
📚 कक्षा अनुसार निर्धारित बैग का वजन इस प्रकार रहेगा:
🧒🏻 प्री-प्राइमरी: बैग लाने की कोई आवश्यकता नहीं
👶🏻 कक्षा 1-2: 1.6 से 2.2 किलोग्राम
👧🏻 कक्षा 3-5: 1.7 से 2.5 किलोग्राम
🧑🏻🎓 कक्षा 6-7: 2 से 3 किलोग्राम
🧑🏻 कक्षा 8: 2.5 से 4 किलोग्राम
👨🏻🎓 कक्षा 9-10: 2.5 से 4.5 किलोग्राम
🎓 कक्षा 11-12: 3.5 से 5 किलोग्राम
🏫 केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने की पहल की शुरुआत
अब बच्चों को भारी बैग के बोझ से मुक्ति मिलेगी। इससे उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
🖊️ रिपोर्ट: अंकित कुमार, संवाददाता फतेहपुर
(इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क)