
बांदा।थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 2 गांजा तस्करों देवशरण पाण्डे पुत्र रामशरण पाण्डे निवासी छतैनी थाना कालिंजर,चंदन सिंह पुत्र स्व0 रामनरेश सिंह निवासी छतैनी थाना कांलिजर को अवैध सूखे गांजे के साथ थाना कमासिन क्षेत्र के ओझा नगर लोहरा तिराहे से गिरफ्तार किया गया है।तलाशी में उनके कब्जे से 6.15 किलोग्राम अवैध सूखा गांजा व अवैध गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को पुलिस ने पकड़ा है।