
बरेली। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत क्षय रोगियों को गोद लेने के सम्बन्ध में कार्यक्रम हुआ।
अधिकारियों द्वारा टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित की गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत क्षय रोगियों को गोद लेकर उनको उपचार पूर्ण होने तक प्रत्येक माह पोषण पोटली का वितरण निर्धारित अधिकारियों द्वारा किया जाएगा।
यदि किसी मरीज का राशन कार्ड नहीं बना है तो वह अपना आवेदन दे दें उनका राशन कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी। यदि किसी का खाता नहीं खुला है या खाते की डिटेल नहीं दी है तो जल्द से जल्द स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध करा दें, जिससे उनके खाते में धनराशि अंतरित की जा सके।
पोषण पोटली के अन्तर्गत मूँगफली 01 किग्रा०, भुना चना 01 किग्रा, गुड़ 01 किग्रा, सत्तू 01 किग्रा, दाल 01 किग्रा, अन्य न्यूट्रिशिनल सप्लीमेंट 01 किग्रा (यथा हार्लिक्स, बॉर्नवीटा आदि) प्रदान किये गए।
मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 8653 क्षय रोगियों को गोद लिये जाने हेतु सहमति प्राप्त की गई है, जिसमें 6137 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गई। साथ ही राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के विभिन्न सूचकांकों की वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया।
अजय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच बरेली