
कानपुर। शहर की तेज़ धड़कनों और भीषण गर्मी के बीच एक मानवीय मिसाल पेश करते हुए ट्रैफिक पुलिस के एक होमगार्ड ने संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय दिया।
घटना बर्रा इलाके की है, जहां एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ स्कूटी से कहीं जा रही थीं। अचानक उनकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। चिलचिलाती धूप और ट्रैफिक के बीच महिला परेशान हो गईं। ऐसे में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड विमलेश तिवारी ने स्थिति को समझते हुए बिना देर किए मदद के लिए आगे कदम बढ़ाया।
विमलेश तिवारी ने महिला और उसकी बच्ची को सुरक्षित महसूस कराते हुए स्कूटी को खुद धक्का देकर पास के पेट्रोल पंप तक पहुंचाया। इस छोटी-सी पर अहम मदद ने न सिर्फ महिला को राहत दी, बल्कि यह भी साबित कर दिया कि पुलिस सिर्फ कानून व्यवस्था की ही नहीं, मानवीयता की भी रखवाली करती है।
महिला ने ट्रैफिक पुलिस को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि “आज जो मदद मिली, उसने पुलिस के प्रति मेरा विश्वास और भी मजबूत कर दिया।”
कानपुर ट्रैफिक पुलिस का यह संवेदनशील और सहायक कदम समाज में पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करता है।
खास रिपोर्ट
निखिल प्रजापति
ब्यूरो चीफ़, कानपुर नगर
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क