
– सोफियान ने जिले का बढ़ाया मान
बांदा।छात्र छात्राओं के अंदर ज्ञान जज्बा जगाने के लिए संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजन दिसंबर 2024 में किया गया था।जिसमें पूरे प्रदेश में लगभग 2 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया था।जिसमें जिले में सोफियान ने पुरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम बढ़ाया।संस्कृति ज्ञान परीक्षा जो कि गायत्री परिवार की तरफ से प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।जिसमे दिसंबर 2024 में लगभग 2 लाख बच्चों ने प्रतिभाग किया था जिसमें जब परिणाम घोषित हुआ।तो उसमें जनपद के महुआ ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय बड़ोखर बुजुर्ग के कक्षा 8 का छात्र सोफियान पुत्र सुल्तान पूरे प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया।जिस पर पूरे गांव और जनपद में खुशी की लहर छाई हुई है।जिसमें गायत्री परिवार से आनंद कुमार खरे,नवीन कुमार निगम और अन्य लोगों न विद्यालय आकर छात्र को 15 सौ रुपए और ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।वहीं पुरस्कृत करने में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रतिमा गुप्ता और अध्यापिका नीता खरे सहित सहायक अध्यापक सुधीर श्रीमाली,शीला सिंह सहित कई अध्यापक मौजूद रहे।वहीं सोफियान के पिता सुल्तान भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा