
शाही बरेली
रिपोर्टर मोती राम
अग्रणी जिला प्रबंधक (LDM) बरेली के निर्देशानुसार अभियान चलाकर जिले के १५ ब्लाक व ११८८ ग्राम पंचायतों में १जुलाई २०२५ से ३०सितम्बर २०२५ तक अभियान चलाकर वित्तीय साक्षरता शिविर लगाए जाने हैं।
इसी अभियान के अन्तर्गत दिनांक ०५/०७/२०२५ को गांव बलेही पहाड़पुर के ग्राम पंचायत सचिवालय में वित्तीय साक्षरता शिविर क्राइसिल (CRISIL) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित किया गया।इस शिविर में CRISIL फाउंडेशन की तरफ से प्रतिनिधि श्री विपिन मौर्य तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्री ओमवीर सिंह यादव व्यवसाय प्रतिनिधि (बी.सी.) सेन्ट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा मीरगंज उपस्थित रहे। ओमवीर सिंह ने ग्रामवासियों को वित्तीय समावेशन तथा प्रधानमंत्री जन धन योजना के बारे में जानकारी दी तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं (सोशल सिक्योरिटी स्कीम)के बारे में जानकारी प्रदान की :
(१) प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा (PMJJBY)-इसमें आयु सीमा १८ से ५० बर्ष है, सालाना प्रीमियम ४३६ रुपए। बीमा धारक की किसी भी प्रकार मृत्यु पर २ लाख नामित व्यक्ति को मिलेगा।
(२) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY)-आयु सीमा १८ से ७० बर्ष बार्षिक प्रीमियम २० रुपए । दुर्घटना मृत्यु पर २ लाख रुपए या विकलांगता की स्थिति में भी क्लेम का प्रावधान है।
(३) अटल पेंशन योजना (APY)-इसमें आयु सीमा १८ से ४० बर्ष है ।
(४)) सुकन्या समृध्दि खाता – आयु सीमा ० से १० बर्ष तक माता पिता अपनी बेटी के नाम से खुलवाया जा सकता है। इसमें प्रत्येक बर्ष न्यूनतम २५० रुपए अधिकतम १५०००० रुपए जमा कराए जा सकते हैं।
उसके बाद श्री विपिन मौर्य ने भी लोगों को सरकारी पेंशन योजनाएं जैसे राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PM-SYM) के बारे में जानकारी दी।