
बांदा।नरैनी तहसील के ग्राम पंचायत पुकारी निवासी पीड़ित गणेश प्रसाद द्वारा अशोक स्तंभ पर चलाया जा रहा।आमरण अनशन शनिवार को चौथे दिन समाप्त हो गया।नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला ने स्वयं अनशन स्थल पर पहुंचकर गणेश प्रसाद को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया।गणेश प्रसाद ने बताया कि उनका पड़ोसी गांव का पूर्व प्रधान राजा उमलिया उर्फ रामबालक पुत्र काशी प्रसाद,पिछले काफी समय से अनधिकृत रूप से अपने घर का गंदा पानी जबरन उनके आवासीय परिसर में निकाल रहा था।इस गंभीर समस्या को लेकर वह पिछले दो वर्षों से जिला एवं तहसील प्रशासन से लगातार न्याय की गुहार लगा रहे थे।परंतु उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया।गणेश प्रसाद ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों को भी नजरअंदाज किया गया।जिसके विरोध में वह बीते पांच दिनों से आमरण अनशन पर बैठे थे।इस बीच, विगत दिवस मंडलायुक्त अजीत कुमार को ज्ञापन सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की मांग की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए मंडलायुक्त ने सीधे एसडीएम नरैनी को निर्देशित किया,जिसके अनुपालन में शनिवार को जिला एवं तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम सक्रिय हुई।पुलिस चौकी करतल के प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल राय अपनी टीम के साथ गांव पुकारी पहुंचे और मौके पर निरीक्षण कर गंदे पानी की पाइप को हटवा दिया तथा पानी का बहाव तत्काल प्रभाव से बंद कराया गया।चौकी इंचार्ज अनिल राय ने पूर्व प्रधान राजा उमरिया को भविष्य में किसी भी प्रकार कोई असंवैधानिक हरकत न करने के लिए निर्देश दिए।प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट होकर गणेश प्रसाद ने अपना अनशन समाप्त किया।