
– सीओ ने पुलिस चौकी भूमि पर अतिक्रमण की ली जानकारी
जसपुरा।थाना परिसर जसपुरा में शनिवार को वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।कार्यक्रम की अगुवाई सीओ सदर राजवीर सिंह गौर और थाना प्रभारी अनिल कुमार ने की।परिसर में त्रिवेणी,पीपल,बरगद और नीम जैसे छायादार व औषधीय वृक्षों का रोपण कर हर व्यक्ति,एक वृक्ष का संदेश दिया गया।इस अवसर पर समस्त थाना स्टाफ ने वृक्षारोपण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उपनिरीक्षक दिलीप यादव,दिनेश सिंह,आकाश समेत सभी पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि वृक्षारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन बनाए रखना और आमजन में जागरूकता लाना है।पुलिस चौकी भूमि पर अतिक्रमण की जानकारी ली।वृक्षारोपण के बाद सीओ राजवीर सिंह गौर ने अमारा गांव में 18 नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा उद्घाटित अमारा पुलिस चौकी का निरीक्षण किया।इस दौरान ग्राम प्रधान अशोक कुमार अमारा और हल्का लेखपाल सतवंत पाल से चौकी की भूमि से संबंधित जानकारी ली गई।निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम सभा की जिस जमीन पर चौकी निर्माण प्रस्तावित है,उस पर गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है।इस संबंध में सीओ ने बताया कि मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी जा चुकी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।निरीक्षण व वृक्षारोपण कार्यक्रम में थाना प्रभारी अनिल कुमार व अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा