
बांदा।रेल पटरी के स्लीपर पत्थर गिरने से बच्चे की मौत हो गयी।आक्रोशित परिजनो ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग द्वारा डबल लाइन बिछाने के चल रहे कार्य के दौरान पटरी के पत्थर स्लीपर गिरने की वजह से बच्चे की मौत हुयी है।शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परशुराम तालाब के रहने वाले परिजनों ने जिला अस्पताल में बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया।जहां डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।लोगों का कहना है कि कार्य के दौरान वहां से निकल रहे बच्चे के ऊपर पत्थर गिरा है।फिलहाल आक्रोश में आकर परिजनों ने बच्चे के शव को महाराणा प्रताप चौराहे के पास सड़क में रखकर जाम लगाया है।घरवालों का आरोप है कि संबंधित आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिसको लेकर सड़क जाम करने के लिए मजबूर हुए हैं।जानकारी पर शहर कोतवाली पुलिस, सीओ सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट घटनास्थल पर पुलिस बल के साथ पहुंचे।लोगों को समझाकर जाम खुलवाया है। दोषियों पर कार्यवाही करने का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा