
बांदा।थाना मटौंध पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 10 अभियुक्तों कुतुबुद्दीन पुत्र कल्लू खां,जितेंद्र सिंह पुत्र रामेश्वर सिंह,दिलदार मंसूरी पुत्र तफज्जुर मंसूरी,शिवदयाल पुत्र बिंदा प्रसाद प्रजापति,अमर अनुरागी पुत्र छोटेलाल अनुरागी, अर्जुन अनुरागी पुत्र प्रकाश अनुरागी,विवेक रैकवार पुत्र बाबू रैकवार,बालेन्द्र कुमार पुत्र श्यामसुंदर अनुरागी,निजाम पुत्र छोटे खां,पुष्पेन्द्र पुत्र राजू कोरी को गिरफ्तार किया गया है।देर रात्रि थाना मटौंध पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान ग्राम जखौरा से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 10 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।मौके से माल फड़ व जामा तलाशी के 23290 रुपये रुपये एवं ताश के पत्ते बरामद हुए है।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा