
उत्तर प्रदेश लखनऊ
रिपोर्टर नितिन यादव
लखनऊ में एक आया अजीब मामला मामला गोमती नगर का है।
दूध बेचने वाला ही दूध में ठुक कर देता था दूध।
अब लखनऊ का ये दूध बेचने वाला पप्पू का असली नाम मोहम्मद शरीफ निकला है।
दूध में थूककर लोगों को दूध पहुंचाता था। थूकते हुए मोहम्मद शरीफ सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस के अनुसार संज्ञान में आया है और कार्यवाही की जाएगी।