
कसया/कुशीनगर:
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी कसया श्री कुन्दन कुमार सिंह ने मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान थाना कसया क्षेत्र में मय पुलिस बल के साथ पैदल गश्त एवं फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के माध्यम से आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मोहर्रम के अवसर पर शांति एवं सौहार्द बना रहे, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मोहल्लों, प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।
गश्त के दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उन्हें किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। मोहर्रम के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी थानों को सतर्क कर दिया गया है।
संवाददाता: अरुण गुप्ता
(इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क)