
उत्तर प्रदेश हाथरस
रिपोर्टर नितिन यादव
हाथरस जिला की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बिसावर हैं। जिला की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत आपकी बिसावर का पंचायत कार्यालय कोशिश करूंगा बहुत बेहतरीन और भव्य हो निरंतर उसमें काम करने का प्रयास कर रहे हैं। अभी जब हम उसमें काम करवा रहा हूं। तो एक महानुभाव ने कहा प्रधान आप चुनाव नहीं लड़ रहे 6 महीने रहे हैं। तो आप क्यों करवा रहे हो कार्य किसी अन्य काम में लगाओ। मैंने ( जगवेंद्र प्रधान बिसावर ) कहा मैं इतनी छोटी सोच लेकर पैदा नहीं हुआ प्रकृति का नियम है। जहां कोई आज है वहां कल नहीं रहेगा जहां कल था। वहां आज नहीं रहेगा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करो ।
कुछ झलकियां आपके पंचायत भवन में वाई-फाई की व्यवस्था हो चुकी है। लैब भी बन रही है। छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उसमें तैयारी भी कर सकेंगे।
सदैव सर्वश्रेष्ठ के लिए प्रयासरत
जगवेंद्र प्रधान बिसावर का कहना है।
इसी प्रकार से सभी अपने अपने कार्य करते रहे तो अलग ही दिखाई देगा।