
लखनऊ। फतेहपुर सचल दल में तैनात राज्य कर अधिकारी (सीटीओ) अभिषेक कुमार मिश्रा और चालक कमलेश को घूसखोरी के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
सचल दल में शामिल सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह और हेड कांस्टेबल शरद चौधरी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को पत्र लिखा गया है।
सीटीओ और चालक के निलंबन की जानकारी देते हुए राज्य कर आयुक्त नितिन बंसल ने बताया है कि एसआई और हेड कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग को लिखा गया है।
घूसखोरी की यह घटना जून महीने की बताई जा रही है। 27 जून को इस मामले की जांच आख्या अपर आयुक्त प्रयागराज के माध्यम से राज्य कर आयुक्त के पास पहुंची थी।
अजय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच बरेली