
ब्रेकिंग न्यूज
आज ग्राम हरहरपुर में मुहर्रम का जुलूस पूरे श्रद्धा और शांति के साथ निकाला गया। इस अवसर पर प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मौके पर मौजूद रहा और व्यवस्था संभाले रहा।
ग्राम के प्रमुख सम्मानित व्यक्तियों में शामिल रहे:
🔹 मोहम्मद इमरान शाह
🔹 मोहम्मद सलीम शाह
🔹 मोहम्मद जुबैर शाह
🔹 शानू शाह
🔹 इमरान इदरीसी
🔹 मोहम्मद साबिर शाह
🔹 मोहम्मद तस्लीम साफी
साथ ही वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार
🔹 अंकित गंगवार भी मौके पर मौजूद रहे और जुलूस की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
प्रशासन की ओर से उपस्थित रहे:
🔸 चौकी इंचार्ज श्री रजनीश कुमार
🔸 कांस्टेबल जोनी चौधरी जी
🔸 ग्राम प्रधान हरीश कुमार
जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ और क्षेत्र में आपसी भाईचारे का सुंदर उदाहरण देखने को मिला।
✍🏻 विनोद कुमार
तहसील संवाददाता – बहेड़ी