
आज दिनांक 6 जुलाई 2025 को ग्राम पंचायत फिरोजपुर में मुहर्रम का जुलूस पूरे जोर-शोर और श्रद्धा के साथ निकाला गया। प्रशासन की सतर्क निगरानी और सक्रिय सहयोग में यह आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
🔹 प्रधान पद प्रत्याशी देवेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने आयोजन में सक्रियता से भाग लिया और चार गांवों के जुलूस को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग किया।
जिन गांवों के मुहर्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न कराए गए:
1️⃣ ग्राम फिरोजपुर
2️⃣ ग्राम हरहरपुर
3️⃣ ग्राम भोजडाड़ी
4️⃣ ग्राम राजपुरा
प्रशासन की तरफ से विशेष योगदान रहा:
🔸 SI श्री रजनीश कुमार – कताई मिल चौकी, बहेड़ी
जो हर पल मौके पर मौजूद रहे और पूरे आयोजन की निगरानी करते रहे।
🔸 कांस्टेबल जोनी चौधरी – जिनकी सक्रिय मौजूदगी ने व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखा।
यह पहली बार हुआ जब चार गांवों का मुहर्रम बिना किसी विवाद या झगड़े के शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ, जिसका श्रेय जाता है SI रजनीश कुमार जी की सूझबूझ और सख्त निगरानी को।
मौके पर ग्राम हरहरपुर के प्रधान श्री हरीश कुमार भी उपस्थित रहे और समस्त आयोजन में सहयोग करते रहे।
स्थानीय जनता ने भी इस शांतिपूर्ण आयोजन की सराहना की और प्रशासन को धन्यवाद दिया।
विनोद कुमार
तहसील संवाददाता – बहेड़ी
इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क