
अमोली, फतेहपुर:
अमोली ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बबई में मां काली के प्रति श्रद्धा और आस्था का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला। यहां बुधवार को मां काली के पावन भावजावरे का आयोजन बड़े धूमधाम और धार्मिक उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में ग्राम के सैकड़ों नागरिकों ने श्रद्धा भाव से सहभागिता की और मां काली के जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत विधि-विधान से की गई, जिसमें गांव के पुरोहित द्वारा मां काली की पूजा-अर्चना कराई गई। इसके पश्चात जावरे की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो ग्राम के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः आयोजन स्थल पर पहुंची। शोभायात्रा में ग्रामीण महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की विशेष भागीदारी रही। डीजे की भक्तिमय धुनों और ढोल-नगाड़ों की गूंज के साथ भक्तजन मां काली की जय-जयकार करते हुए आगे बढ़ते रहे।
श्रद्धालुओं ने मां से गांव की खुशहाली, सुख-समृद्धि और आपसी एकता की कामना की। शोभायात्रा के समापन के बाद भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में गांव के युवाओं, महिला समितियों और पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष योगदान रहा। समूचे आयोजन के दौरान ग्रामीणों में भारी उत्साह एवं भक्ति भाव देखने को मिला।
रिपोर्ट
सुकेश कुमार जिला ब्यूरो चीफ फतेहपुर