
बांदा। शनिवार को चित्रकूटधाम मण्डल के मण्डलायुक्त अजीत कुमार ने मौदहा कस्बे में पुलिस थाना, गेहूं क्रय केन्द्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व अपर आयुक्त (द्वितीय) भी उनके साथ मौजूद रहे।
पुलिस थाना निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गंभीर अपराधों में एफआईआर दर्ज करने में कोई भी देरी न की जाए तथा अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। फरियादियों से शालीन व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का गुणवत्ता के साथ समाधान करने पर जोर दिया। महिला अपराधों को लेकर विशेष संवेदनशीलता बरतने और तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
गेहूं क्रय केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए मण्डलायुक्त ने बताया कि मौदहा स्थित पीसीएफ व राजकीय गेहूं क्रय केन्द्रों पर क्रमशः 6000 व 6127 कुंतल गेहूं की खरीद की जा चुकी है। किसानों को 48 घंटे के भीतर भुगतान किया जा रहा है, जो सराहनीय है। हालांकि, उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि गेहूं को गोदाम तक पहुंचाने के लिए केवल एक-एक वाहन लगाया गया है, जिससे भंडारण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इस पर उन्होंने पीसीएफ के जिला प्रबंधक व जिला खाद्य विपणन अधिकारी, हमीरपुर को निर्देश दिए कि अतिरिक्त वाहन लगाकर तत्काल गेहूं को गोदाम तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौदहा के निरीक्षण में डॉक्टर, दवाएं, उपकरण एवं अन्य सुविधाएं पर्याप्त पाई गईं, लेकिन सफाई व्यवस्था पर मण्डलायुक्त ने असंतोष जताया। उन्होंने देखा कि पूरे केन्द्र में मात्र एक सफाईकर्मी तैनात है, जबकि कम से कम तीन सफाईकर्मियों की आवश्यकता है। इस पर मुख्य चिकित्साधिकारी, हमीरपुर को निर्देश दिए कि तत्काल आवश्यकतानुसार सफाईकर्मियों की तैनाती कराई जाए।
अंत में मण्डलायुक्त अजीत कुमार ने सभी अधिकारियों से कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं व कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संवेदनशीलता, सजगता और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों के निर्वहन की अपेक्षा जताई।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा