
खदरी (नरवल), कानपुर देहात:
भीतरगांव क्षेत्र के खदरी गांव में रविवार को अचानक खेतों में आग लग गई, जिससे कई बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गई। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
स्थानीय निवासी मंगल साहू के खेत में सबसे पहले आग लगी, जो तेज़ हवा के चलते आसपास के खेतों तक फैल गई। आग की चपेट में भेलसा निवासी भोले पाल की फसल भी आ गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कई किसानों की मेहनत स्वाहा हो चुकी थी।
किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। गांव में इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
रिपोर्ट
देवेंद्र कुमार नरवल तहसील रिपोर्टर