
पति को बंधक बनाकर गांव के ही चार युवकों ने महिला के साथ किया गैंगरेप, पुलिस पर लापरवाही और दबाव का आरोप
स्थान: उदयसराय, थाना थरियांव, जनपद फतेहपुर
फतेहपुर जनपद के थरियांव थाना क्षेत्र स्थित उदयसराय गांव में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां चार युवकों ने घर के बाहर सो रही एक महिला को उसके पति के सामने तमंचे की नोक पर अपनी हवस का शिकार बना डाला। महिला ने जब विरोध किया तो दरिंदों ने उसके पति को बेरहमी से पीटकर बेहोश कर दिया।
घटना के वक्त पीड़िता अपने पति और तीन बेटियों के साथ घर के बाहर बिजली न होने की वजह से चारपाई पर सो रही थी। रात करीब 11:30 बजे गांव के ही चार युवक — पीर मोहम्मद, इरशाद अहमद, मोहम्मद कयूम और मोहम्मद नईम — वहां पहुंचे और महिला को निशाना बनाया। आरोप है कि चारों ने महिला के हाथ-पैर बांधकर जबरन उसके साथ गैंगरेप किया। महिला के चीखने पर जब पति जागा तो हमलावरों ने उसके सिर पर तमंचे की बट से वार कर उसे बेहोश कर दिया।
पीड़िता ने किसी तरह शोर मचाकर खुद को बचाने की कोशिश की, जिसके बाद पास में सोए पड़ोसी और जेठानी लाठी-डंडे लेकर दौड़े, तब जाकर आरोपी फरार हो गए।
थाने में भी मिली धमकी और दबाव
घटना के बाद जब पीड़िता थरियांव थाने पहुंची तो वहां उसे न्याय की जगह धमकियों और दबाव का सामना करना पड़ा। पीड़िता ने आरोप लगाया कि कुछ स्थानीय दबंगों और पुलिसकर्मियों ने मिलकर उसे समझौते का प्रार्थनापत्र लिखवाया और साइन करने का दबाव बनाया। इतना ही नहीं, महिला को जेल भेजने की धमकी भी दी गई।
प्रशासन से न्याय की गुहार
पीड़िता ने अब जिले के उच्च अधिकारियों और मुख्यमंत्री से मामले की निष्पक्ष जांच और चारों आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। इस अमानवीय घटना से गांव और जिलेभर में आक्रोश का माहौल है।
निष्पक्ष जांच की मांग
स्थानीय सामाजिक संगठनों और नागरिकों ने भी प्रशासन से मांग की है कि पीड़िता को सुरक्षा दी जाए और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाए।
रिपोर्ट:
करम मोहम्मद सह संपादक इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश, फतेहपुर