पूरनपुर, 22 अप्रैल 2025: तहसील पूरनपुर स्थित भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यालय पर आज एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के किसानों की गंभीर समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह ने की।
अवैध खनन और प्रशासन की मिलीभगत पर सवाल
बैठक को संबोधित करते हुए राजवीर सिंह ने आरोप लगाया कि तहसील पूरनपुर के ग्राम नरोसा में थाना हजार के थाना अध्यक्ष और तहसील प्रशासन की मिलीभगत से अवैध मिट्टी और रेत खनन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शारदा नदी किनारे हो रहे इस खनन से क्षेत्र में कटान का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणों द्वारा विरोध करने पर खनन माफिया ने उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी हैं।
चक मार्गों पर अवैध कब्जे और पानी की टंकी चालू कराने की मांग
राजवीर सिंह ने मांग की कि शारदा पार क्षेत्र में चक मार्गों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए और ग्राम नरोसा में बनी जल टंकी को तत्काल चालू किया जाए।
जांच और कार्रवाई की मांग
जिला सचिव अखिलेश यादव उर्फ कपिल यादव ने कहा कि शारदा पार क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में सरकारी धन का भारी दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने इन ग्राम पंचायतों की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों से सरकारी धन की वसूली की मांग की। साथ ही, हरदोई ब्रांच नहर को दो दिन के लिए बंद करने की अपील की गई ताकि ओवरफ्लो से प्रभावित किसानों की गेहूं की फसल कटाई सुरक्षित तरीके से हो सके।
खनन माफिया की धमकियों पर चेतावनी
कपिल यादव ने कहा कि खनन माफिया की ओर से यूनियन के कार्यकर्ताओं को लगातार धमकियां मिल रही हैं। यदि किसी कार्यकर्ता के साथ कोई अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार थाना हजार के इंस्पेक्टर होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो थाना हजार में उग्र आंदोलन किया जाएगा।
अन्य प्रमुख मांगें
खंड विकास अधिकारी पूरनपुर को भ्रष्टाचार और जनता से खराब व्यवहार के आरोप में तत्काल हटाया जाए।
शारदा पार क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु गौशाला का निर्माण कराया जाए।
आवास योजना में पारदर्शिता लाई जाए, पात्रों को ही लाभ मिले।
बैठक में प्रमुख किसान नेता रहे मौजूद
बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष राजवीर सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष बिंदर सिंह, जिला सचिव कपिल यादव, जिला सचिव पुनीत यादव, वरिष्ठ किसान नेता परमात्मा, किसान नेता हरपाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक (पूरनपुर) सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट
हरीश कुमार जिला ब्यूरो चीफ बरेली