
जयपुर से रिपोर्ट:
राजस्थान के कई जिलों में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर में लू चल रही है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बाड़मेर में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जो इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है।
गर्म हवाओं के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और दोपहर के समय बाजार भी सुनसान नजर आ रहे हैं। अस्पतालों में लू और डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इस बीच राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने दो दिन बाद आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई है। अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी।
प्रशासन ने लोगों को दोपहर 12 से 3 बजे तक घरों में रहने की सलाह दी है और आवश्यकतानुसार पानी पीते रहने व सिर ढंकने की हिदायत दी है।
रिपोर्ट
सुकेश कुमार