
– महिला की गुहार बचा लो सरकार शौहर बना हैवान
–
बांदा। मटौंध थाना थाना अंतर्गत गोयरा गांव में पीड़ित महिला यासमीन ने पुलिस अधीक्षक को प्राथना पत्र देते हुए मीडिया को बताया की मेरी शादी नरैनी के लहूरेटा गांव में आठ साल पहले हसीब पुत्र ईस्माइल के साथ निकाह हुआ था शादी के ही कुछ दिनों बाद पति सहित ससुराल वाले मारपीट करते रहे हैऔर शारीरिक यातनाएं देते रहे लेकिन किसी तरह मै अपना जीवन व्यतीत करती रही पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि कुछ दिनों बाद मेरा शौहर अपने साथ रायपुर ले गया जहां पर वह पेंटिंग ठेकेदारी का काम करता है।वहां पर भी पीड़िता को बुरी तरह मार पीट करके अमानवीय कृत्य करते रहे एक हफ्ते तक कमरे में कैद किए रहे जब पीड़िता के भाई रायपुर पहुंचे और समझा बुझा कर वापस आपने घर लौट आए तभी पीड़िता के साथ जबरजस्ती अप्राकृतिक संबंध बनाने को मजबूर किया।जब पीड़िता ने विरोध किया तो जान से मारने का प्रयाय किया।पीड़िता का यह भी आरोप है की पूर्व में भी कई प्रार्थना पत्र अधिकारियों को दिए गए है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई अब मुझे पुलिस अधीक्षक से न्याय की उम्मीद है पूरे मामले की जानकारी संबंधित थाने से लेनी चाही लेके फोन कवरेज क्षेत्र के बाहर बता रहा था।
रिपोर्ट
शिवम सिंह ब्यूरो चीफ बांदा