
। फरीदपुर और देवरनियां थाना क्षेत्रों में सामने आए दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो की पोस्ट
पहला मामला फरीदपुर थाना क्षेत्र का है, पदारथपुर गांव निवासी डंपी उर्फ फखरुद्दीन ने पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। इस वीडियो व उसके सोशल मीडिया अकाउंट का स्क्रीनशॉट लेकर लोगों ने ट्वीट कर पुलिस से शिकायत की। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। बरेली पुलिस ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए फरीदपुर पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से आरोपी युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रिपोर्ट
सुनील सिंह उत्तर प्रदेश स्टेट हेड