
हमीरपुर: राठ कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव में आज तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अज्ञात हमलावरों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी, वहीं उसके पति पर भी जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। पूरे गांव में दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्यारों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में रंजिश की आशंका जताई जा रही है, लेकिन अभी तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की कई टीमें गठित कर इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
SP डॉ. दीक्षा शर्मा ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
रिपोर्ट
अंकित कुमार संवाददाता फतेहपुर