
बरेली, रिजर्व पुलिस लाइन में उसे वक्त हड़कंप मच गया जब डायल 112 में तैनात महिला कांस्टेबल पर उसके पति ने जानलेवा हमला बोल दिया हथोड़ा लेकर पहुंचे पति ने गाली गलौज करते हुए पत्नी पर हमला बोल दिया महिला कांस्टेबल किसी तरह से अपनी जान बचाकर भागी इस दौरान आरोपी पति जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया महिला कांस्टेबल की तहरीर पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुरादाबाद के रामनगर खागु बाला निवासी शीतल पुत्री राधेश्याम वर्तमान में 112 में हेड कांस्टेबल है वहां अपने दो बच्चों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन में रहती हैं शीतल की शादी 2012 में सुनील कुमार पुत्र डालचंद निवासी नगला थाना डिलारी मुरादाबाद के साथ हुई थी शादी के बाद से ही पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट बा गाली गलौज करता रहता था कई बार 112 बा कोतवाली में शिकायत की गई लेकिन पति नहीं सुधरा आखिरकार शीतल ने बच्चों के साथ अलग रहना शुरू कर दिया सोमवार की शाम 6:00 बजे शीतल की बेटी दूध लेने जा रही थी तभी आरोपी सुनील ने बेटी का पीछा किया बेटी ने मां को जानकारी दी तभी शीतल खुद परेड ग्राउंड की ओर गई तभी पीपल के पेड़ के पास खड़े सुनील ने लोहे के हथौड़े से महिला कांस्टेबल शीतल पर जानलेवा हमला कर दिया जानलेवा हमले में शीतल बाल बाल बची उसके हाथ में भी गंभीर चोट आई इस मामले को देख वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और किसी तरह से हथोड़ा शीतल के हाथ लग गया वही हथोड़ा लेकर शीतल कोतवाली पहुंची पुलिस ने शीतल की तहरीर पर आरोपी पति सुनील कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस जांच में जुटी
है
अजय कुमार सिंह ब्यूरो चीफ क्राइम ब्रांच बरेली