
मीरगंज बरेली
मोती राम रिपोर्टर
शिव मंदिर बंशीपुर ब्रह्देव स्थान पर ग्रामीणों ने प्याऊ लगा कर राहगीरों व क्षेत्रवासियों शर्बत पिलाया। चिलचिलाती गर्मी में लोगों के गले तर कर पुन्य कमाया तथा मानवता का परिचय दिया।
कार्यक्रम का आयोजन श्री नन्हें लाल राठौर ने गांव बालों के सहयोग से किया। सभी गांव बासियों शर्बत बांटने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर प्रधान पति दुर्गा प्रसाद,चम्पत लाल, महेंद्र राठौर, रामौतार, जीवन राठौर, धर्मेन्द्र सागर, मक्खन सागर भगवान दास कश्यप, आदि लोग मौजूद रहे।