
सुनील सिंह बरेली
*
*मीरगंज कोतवाली के ठीक सामने चल रहा झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक एक मासूम बच्चों की लि जान*
बरेली मीरगंज आज एक नया मामला सामने आया है एक झोला छाप डॉक्टर ने एक नाबालिक बच्चों की जान ले ली मीरगंज पुलिस कोतवाली के ठीक सामने झोलाछाप डॉक्टर हनीफ अंसारी अपनी क्लिनिक को चल रहा है डॉक्टर हनीफ अंसारी के यहां पर नगरिया सादात निवासी अहसान पुत्र महबूब अपने 5 साल के नाबालिक बच्चे का इलाज कराने के लिया मीरगंज डॉक्टर अंसारी के पास लेकर आए थे जिसका कई दिनों से इलाज चल रहा था डॉक्टर आए दिन सुबह शाम दवाई लगाने के बाद शाम को बच्चे को घर भेज देता था इसी क्रम में आज डॉक्टर द्वारा गलत दवा देने से नाबालिक बच्चों की हालत बिगड़ती गई बच्चों के घर वाले डॉक्टर से विनती करते रहे अगर हमारा बच्चा है ठीक नहीं हो रहा है तो हम बरेली किसी अच्छे हॉस्पिटल में दिखा देते हैं लेकिन डॉक्टर ने अपने दबाव में किसी की एक न मानी घर वालों को धमका कर कहा अगर बच्चा यहां से ले जाते हो बच्चों को कुछ हो गया तो मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है और बच्चे की हालत लगातार बिगड़ती रही आज सुबह बच्चों को गलत दवा देने से बच्चों की मृत्यु हो गई बच्चों के माता-पिता ने आरोप लगाया है की डॉक्टर द्वारा गलत दवाई देने से बच्चे की मृत्यु हुई है इसका डॉक्टर जिम्मेदार है जैसे ही बच्चों के माता-पिता ने डॉक्टर से कहा तो डॉक्टर साहब ने अपने गुंडो के साथ बच्चों के माता-पिता पर हमला बोल दिया और धमकाने लगा बोल कर कुछ कोई कार्रवाई की तो जान से मारने की धमकी देते हुए डॉक्टर साहब ने अपना पल्ला झाड़ दिया मीरगंज कोतवाली में दिए प्रार्थना बच्चों के मां-बाप ने पुलिस से न्याय की गुहार घर लगाई है बाद में आसपास के लोग इकट्ठे हो जाने से लोगों ने डॉक्टर से फैसला कर दिया गया है सवाल यह उठता है आखिरी झोलाछाप डॉक्टर कब तक पनपते रहेंगे इन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती है