
मथुरा।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में योग का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम शहर के गणेशरा स्टेडियम में संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग सुबह-सुबह एकत्र हुए और सामूहिक योगाभ्यास किया।
इस अवसर पर मथुरा की सांसद व प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री हेमा मालिनी, आगरा मंडल के कमिश्नर शैलेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने मंच से योग के महत्व को रेखांकित करते हुए नागरिकों से रोज योग करने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा पहले से व्यापक तैयारियां की गई थीं। स्टेडियम में पर्याप्त योग मैट्स, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल टीम और सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा गया। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्कूलों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
हेमा मालिनी ने योगासन करते हुए लोगों को संबोधित किया और कहा, “योग न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक शुद्धि का भी माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज पूरी दुनिया योग के महत्व को पहचान रही है।”
अधिकारियों और नेताओं ने एक सुर में कहा कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर हम अनेक बीमारियों से बच सकते हैं।
कार्यक्रम में सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों की भी भागीदारी रही, जिससे यह आयोजन और भी प्रभावशाली हो सका।
रिपोर्टर: राजू राजशेखर
सह संपादक, इंडिपेंडेंट इंडिया न्यूज़ नेटवर्क