Indian Army Agniveer Recruitment : सेना में अग्निवीरों की भर्ती रैली में मंगलवार को युवाओं ने रणबांकुरे मैदान में अपना दमखम दिखाया बलिया के सिकंदरपुर, बांसडीह, बैरिया तहसील के युवाओं ने दौड़ लगाई। कुल 7420 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था।
जिनमें से कुल 6231 अभ्यर्थियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। इसमें 333 अभ्यर्थी सफल रहे। रणबांकुरे मैदान में चल रही रैली में शामिल होने के लिए बलिया के युवक एक दिन पहले सोमवार को ही पहुंच गये थे। देर शाम उनको निकट के मैदान में भेजा गया। वहां से चेकिंग कराने के बाद अलग-अलग ब्लॉक में भेजे जाते रहे। भोर से दौड़ शुरू कराई गई। 28 राउंड में हुई दौड़ में 333अभ्यर्थी सफल हुए। जो अभ्यार्थी सफल हुए हैं उनकी आगे की शारीरिक परीक्षा कराई जाएगी ।