Vaishali Road Accident:वैशाली में हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत , राष्ट्रपति और पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का किया ऐलान
हाजीपुर: बिहार के वैशाली में रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने कई जिंदगियां छीन ली जानकारी के मुताबिक, हादसे में लगभग 12- 14 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
वहीं हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई है। घटना महनार-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर 28 टोला की है। मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
राष्ट्रपति ने घटना पर जताया शोक
राष्ट्रपति ने ट्वीट कर कहा कि बिहार में हुई सड़क दुर्घटना में बच्चों समेत कई लोगों के हताहत होने की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
प्रधानमंत्री ने घटना पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बिहार के वैशाली में हुये ट्रक हादसे पर शोक प्रकट करते हुये शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और मृतकों के परिजनों के लिए दो दो लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की।