माइ मोर स्टोर का उद्घाटन अब अमेजन से कर सकेंगे घरेलू सामान की खरीदी
कानपुर
जो ऑनलाइन शॉपिंग में रुचि रखते है उनके लिए खुशखबरी कानपुर के गोविंदनगर में माइ मोर स्टोर का आज उद्घाटन हो गया है। अमेजन में ऑनलाइन शॉपिंग करें और चुटकी बजाते वो समान आपके घर में घर और किचन से संबंधित तमाम घरेलू उत्पादक बनाने वाली देश की लगभग हर कंपनी के उत्पाद आपको अमेजन पर बहुत आसानी से मिल जाएंगे।
माइ मोर स्टोर खुलने के बाद अमेजन में आपको किफायती दामों में घरेलू सामान मिल जायेंगे बस आपको अमेजन से ऑर्डर करके माइ मोर के सामानों की लिस्ट देखकर ऑर्डर करना है।
वहीं गोविंदनगर में स्टोर का उद्घाटन उत्कर्ष ने किया वहीं इस मौके पर स्टोर के एच.आर. रोहित और स्टोर मैनेजर इरशाद व अनिल सिंह और टीम लीडर सचिन श्रीवास्तव, शिवानंद पाण्डेय एवं स्टोर के पिकर अल्का, अंजली, शुभांगी, ए.पी. सिंह, अक्षय मिश्रा, अनुराग परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहे |