औरैया शिवानी कुमारी बिग बॉस में बिखेरेगी अपना जलवा, सादगी और तीखी जुबां से देगी सबको मात!
बिग बॉस OTT’ के तीसरे सीजन का इंतजार लगभग खत्म हो गया है। इस बार इस शो को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट करेंगे । यह शो 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा, कंटेस्टेंट की लिस्ट भी आ चुकी है। शिवानी कुमारी का नाम भी लिस्ट में आ चुका है।
जब से शिवानी कुमारी का नाम सामने आया है बस इन्ही की चर्चा हो रही है। उत्तर प्रदेश में औरैया जनपद की निवासी शिवानी कुमारी बिग बॉस में अपना जलवा बिखरने जा रही हैं ।
आपको बता दें कि शिवानी कुमारी फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर है और उनकी फैन फॉलोइंग भी अच्छी खासी है। शिवानी दिबियापुर के अरियारी गांव की रहने वाली है। गांव के यह छोरी अब बिग बॉस के घर में अपना जलवा बिखेरती नजर आएगी। जहां उनकी सादगी ही उनकी चर्चा है। ये देखने लायक होगा कि बाकी हसीनाओं को ये कैसे मात देंगी।
बॉस रिएलिटी शो से निकलने के बाद शिवानी फ़िल्म की शूटिंग करेंगी , फ़िल्म के लिए किया अनुबंध
अब तक के सबसे प्रसिद्ध और सबसे बड़े रिएलिटी शो बिग बॉस OTT-3 में काम करने मुंबई आयी । सोशल मीडिया स्टार शिवानी ने फ़िल्म के लिए साइन किया ।
शिवानी को लगातार सोशल मीडिया पर मिल रही बधाई
ख़ास रिर्पोट
सुकेश कुमार
ब्यूरो चीफ फतेहपुर उत्तर प्रदेश