विश्व हिंदू परिषद द्वारा चल रहे एकल अभियान हमारे संच बिजावर अंचल छतरपुर में मासिक अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमें आचार्यों को पंचमुखी शिक्षा उद्घोष क्रांति देखने व दिखाने हेतु प्रेरित किया सभी आचार्यों व संच
प्रमुख आराधना तिवारी (जटाशंकर धाम) संच समिति सचिव श्री हरिओम पांडे जी व समिति सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय ग्राम के आदिवासी बच्चों के लिए पढ़ाई सामग्री बांटी गई और अन्य लाभदायक बातों की जानकारी दी गई जिससे हमारे पिछड़े गांव में उजाले की किरण जागृत हो सके।
प्रमुख आराधना तिवारी (जटाशंकर धाम) संच समिति सचिव श्री हरिओम पांडे जी व समिति सदस्यों की उपस्थिति में विद्यालय ग्राम के आदिवासी बच्चों के लिए पढ़ाई सामग्री बांटी गई और अन्य लाभदायक बातों की जानकारी दी गई जिससे हमारे पिछड़े गांव में उजाले की किरण जागृत हो सके।
रिपोर्ट पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, ब्यूरो चीफ