रतलाम:- शहर में स्वच्छता अभियान के लिए अब आमजन जागृत होना शुरू हो गए है। इसकी शुरुआत रविवार को मुख्य बाजार क्षेत्र घांस बाजार से हुई है। यहां पर रहने वाले युवाओं ने स्वच्छता अभियान की शुुरुआत की है। इसके लिए घांस बाजार से
चौमुखीपुल क्षेत्र के रहवासियों व कारोबारियों ने मजदूर करके क्षेत्र की सफाई करवाई है। अब प्रयास है कि हर रविवार को इस क्षेत्र में स्वच्छता का अभियान चलेगा। रहवासियों का कहना है कि हर क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना चाहिए, जिससे रतलाम भी इंदौर की तरह नंबर एक पर स्वच्छता अभियान में आ सके।
चौमुखीपुल क्षेत्र के रहवासियों व कारोबारियों ने मजदूर करके क्षेत्र की सफाई करवाई है। अब प्रयास है कि हर रविवार को इस क्षेत्र में स्वच्छता का अभियान चलेगा। रहवासियों का कहना है कि हर क्षेत्र में इसकी शुरुआत होना चाहिए, जिससे रतलाम भी इंदौर की तरह नंबर एक पर स्वच्छता अभियान में आ सके।
रिपोर्ट रितेश कैथवास, ब्यूरो चीफ