फतेहपुर:- किशनपुर थाना अध्यक्ष शेर सिंह राजपूत के निर्देश पर वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर भगवान बक्स सिंह कांस्टेबल बिरजू यादव गुरुवार रात गश्त चेकिंग कर रहे थे तभी भोर पहर करीब 4:00 बजे नांगा बाबा मंदिर के पास पहाड़पुर को जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास एक संदिग्ध युवक एक झोले के साथ दिखाई दिया तब पुलिसकर्मियो ने उसे रोका तो वह दौड़ने लगा तभी पुलिसकर्मियों ने दौड़कर युवक को पकड़ा तो युवक के कब्जे से झोले में 1कि०300ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुनील कुमार पिता राम भवन निषाद गांव पिपरहा डेरा मजरे महावतपुर असहट थाना किशनपुर बताया जिसके बाद पुलिस ने अभियुक्त सुनील कुमार को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी, ब्यूरो चीफ