फतेहपुर:- रक्षाबंधन पर्व पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ विगत 22 अगस्त को मनाया गया था, किंतु इस पर्व का हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय में विशेष महत्व होने के चलते यह पर्व करीब एक पखवाड़े तक मनाया जाता है l भाई-बहन के अटूट प्रेम का यह पर्व कहीं ना कहीं समाज में फैली भ्रांतियों एवं वैमनुष्यता को दूर करने में अहम भूमिका अदा करता रहा है l इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महामंत्री मोबीना वारसी ने बीते मंगलवार को सदर विधायक विक्रम सिंह के आवास पहुंचकर रक्षा सूत्र बांधा था
इसी क्रम को जारी रखते हुए बुधवार को सुश्री वारसी ने भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा के आवास पहुंच राखी बांधी और भाजपा को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने का जहां संकल्प दोहराया तो वही भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने सुश्री वारसी को भरोसा दिलाया कि वह सदैव उनके मान-सम्मान व सुरक्षा के लिए खड़े नजर आएंगे और उन्हें जब भी आवश्यकता हो वह उन्हें याद करें, इस अटूट रिश्ते की परम्परा को निभाते हुए हमेशा नजदीक खड़े नजर आएंगे।
इसी क्रम को जारी रखते हुए बुधवार को सुश्री वारसी ने भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा के आवास पहुंच राखी बांधी और भाजपा को जमीनी स्तर पर मज़बूत करने का जहां संकल्प दोहराया तो वही भाजपा जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने सुश्री वारसी को भरोसा दिलाया कि वह सदैव उनके मान-सम्मान व सुरक्षा के लिए खड़े नजर आएंगे और उन्हें जब भी आवश्यकता हो वह उन्हें याद करें, इस अटूट रिश्ते की परम्परा को निभाते हुए हमेशा नजदीक खड़े नजर आएंगे।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी,ब्यूरो चीफ