फतेहपुर:- थाना थरियांव क्षेत्र के हस्वा चौंकी के अंतर्गत हसवा गांव में बस स्टॉप पर जूते पॉलिश की दुकान चला रहे थे। ओमप्रकाश उर्फ़ बंगाली पत्नी शिव दुलारी रविवार को करीब 11 बजें अचानक मौत हो गई आपको बता दें कि ओमप्रकाश उर्फ बंगाली की चार बच्चे थे दो लड़कियां दो लड़के दोनों लड़कियां की शादी हो गई थी। बड़ी बेटी का नाम आरती है और छोटी बेटी का नाम पूजा है। लड़के का नाम अर्जुन और छोटे भाई का नाम करन है। पत्नी शिवदुलारी जो कुछ दिनों से लखनऊ में रह रहे थी। बड़े बेटे अर्जुन ने बताया अपने मम्मी से रोते रोते की पिताजी की मौत हो गई है। शिव दुलारी लखनऊ से गांव के लिए रवाना हुई।
रिपोर्ट वी के द्विवेदी,ब्यूरो चीफ