रतलाम:- जिले में बीते लम्बे समय से महिलाओ और युवतियों से जुड़े यौन अपराधों में मामलों में लगातार वृद्धि सामने आ रही है। इसी बीच एक और ऐसा ही मामला सामने आया है। जहा एक नलों में पानी सप्लाय करने का कार्य करने वाले आरोपी युवक ने अपने कार्य क्षेत्र में रहने वाली युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी तक दे दी थी। मामले का खुलासा युवती के गर्भवती होने पर हुआ।
महिला थाने पर पदस्थ उप-निरीक्षक लिलियन मालवीय से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम ओधोगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत चामुंडा चौराहा क्षेत्र में वॉल खोलकर कर पानी सप्लाय करने वाले आरोपी जितेंद्र 34 वर्षीय निवासी ग्राम पलसोड़ा नामली थाना ने पांच माह पूर्व चामुंडा चौराहा क्षेत्र में मजदूरी करने वाले एक परिवार की 22 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म किया और उक्त बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर फ़रार हो गया। अपने साथ हुए दुष्कर्म के बाद घबराई युवती ने किसी को कुछ नहीं बताया।
पुलिस के अनुसार युवती क्षेत्र में पानी की सप्लाय न होने के सिलसिले में आरोपी युवक से सप्लाय चालू करने के लिए बोलने जाती रहती थी। इस दौरान आरोपी ने उसे अकेला पाकर उसके साथ जोर-जबरजस्ती करते हुए दुष्कर्मं किया और जान से मारने की धमकी दी। वारदात के बाद युवती ने घटनाक्रम को लेकर किसी को कुछ भी नहीं बताया।
इस बीच युवती लगभग चार माह की गर्भवती भी हो गई। जिसके बाद घरवालों दवारा पूछे जाने पर युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की बात घरवालो को बताई। जिसके बाद युवती और उसके परिजन महिला थाने पहुंचे और आरोपी युवक जितेंद्र के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी जितेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
रिपोर्ट रितेश कैथवास,ब्यूरो चीफ