दीप प्रज्वलित एवं फीता काट शुभारंभ करते मुख्य अतिथि राज्य मंत्री रामकेश निषाद जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल एवं नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासु और हार्पर क्लब बांदा के पदाधिकारी
आज हार्पर क्लब (बांदा) द्वारा स्वर्गीय श्री विनोद कुमार यादव जी (बचपन प्ले स्कूल) की स्मृति में आयोजित “बैडमिंटन टूर्नामेंट” का शुभारंभ कर, खिलाड़ियों से संवाद किया…!! खेल में खिलाड़ियों व दर्शकों का अद्भुत जोश व उत्साह देखते ही बनता है, प्रदेश में खेल के सतत प्रोत्साहन हेतु आपकी सरकार पूर्णतया प्रतिबद्ध है…..!!!!
इस मौके पर रामेंद्र शर्मा, मनोज जैन,विजय ओमर, संजय ओमर,साइद अहमद,भरत सिंह,मनीष श्रीवास्तव रजत सेठ अनवर अली, प्रवि यादव आदि। अंत में विप्रांश यादव ने सभी का आभार प्रकट किया।
रिपोर्टर
मोहित कुमार
क्राइम ब्रांच