फतेहपुर: जनपद में अवैध रूप से किया जा रहा मिट्टी का खनन, खनन माफिया पर कोई कार्यवाही न होने के कारण हौसले हैं काफी बुलंद, खनन विभाग को बराबर सूचना देने पर भी खनन विभाग अभी तक खनन माफिया पर नहीं कर सका कोई कार्रवाई, चार से पांच फीट गहराई कर खोदी जा रही मिट्टी, मध्य रात्रि से लेकर सुबह तक बेखौफ होकर संचालित हो रही जेसीबी मशीन और सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रैक्टर, सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वहीं पास के ही एक भट्टे पर डाली जा रही मिट्टी, पूरा मामला जनपद फतेहपुर के थाना राधा नगर क्षेत्र के अंतर्गत बलीपुर गांव का है ।