अम्बिकापुर: संभागायुक्त श्री जीआर चुरेंद्र ने रविवार को अम्बिकापुर शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने शासकीय प्राशमिक शाला नमनाकला मतदान केंद्र क्रमांक 97, 98 एवं पूर्व माध्यमिक शाला नमनाकला स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 121, 122, 123, 124, शासकीय कन्या महाविद्यालय स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 125, 126, 127, का निरीक्षण कर मतदान की तैयारियों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। Ankur Singh Rana स्टेट हेड छत्तीसगढ़