पन्ना:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अमानगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना जैसी महामारी से व्यक्तियों को जागरूक करने के प्रयास में रोड लेखन किया गया एवं गांव गांव जाकर लोगों को मास्क वितरण किए गए जिसमें मुख्य रुप से ABVP इकाई अमानगंज के नगर अध्यक्ष (नितेंद्र खटीक),नगर मंत्री (अनुराग मिश्रा),नगरSFD प्रमुख (प्रदीप शर्मा),नगर सह मंत्री (आकाश रिछारिया ) देवांश राहुल कुलदीप एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे,एवं समस्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अमानगंज आप सभी से निवेदन करता है की आवश्यक कार्य आने पर ही घर के बाहर निकल तथा घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग अवश्य करें,2 गज की दूरी,मास्क है जरूरी।
By Saurabh Singh, State Head