फतेहपुर:- जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अब्बासी चंद्रा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौली के चिकित्सा अधीक्षक डॉ पुष्कर कटिहार ने संयुक्त रूप से कोविड संक्रमण रोकथाम जागरूकता अभियान चलाकर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बेहटा खुर्द(Amauli) में कोविड वैक्सीनेशन एवं रोग प्रतिरोधक होम्योपैथिक दवा आर्सेनिक एल्बम 30 का एक साथ वितरण करवाया, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर जय सिंह पटेल, ST पुष्पेंद्र कुमार सिंह, डॉ शशि सचान, डॉ नीतू सिंह एवं फार्मेसिस्ट उमाकांत ने पूरे गांव को 4 सेक्टर में बांटकर सघन अभियान चलाकर आर्सेनिक एल्बम 30 का वितरण किया। डॉक्टर जय सिंह पटेल एवं डॉ पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने ग्रामवासियों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी।
खंड विकास अधिकारी से मिलकर संपूर्ण स्टाफ को दवा वितरित की गई, इस पूरे कार्यक्रम में बेहटा खुर्द के ग्राम प्रधान अरविंद कुमार ने स्वास्थ्य टीम का भरपूर सहयोग किया।