फतेहपुर:- जनपद के जहानाबाद विधानसभा से विधायक व राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने आज अपने जहानाबाद विधानसभा के अंतर्गत अमौली ब्लाक में कई गांवों का भ्रमण कर रहे है जहां वह क्षेत्र में जीते नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात कर रहे हैं। और विकास के मुद्दे पर चर्चा भी कर रहे हैं। आपको बता दें राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की पत्नी सुशीला सिंह अमौली ब्लाक की ब्लाक प्रमुख रह चुकी है। वह फिर ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाना चाहती है जिसको लेकर
ग्राम बिजौली में सफाई का जायजा लेते कारागार राज्यमंत्री
राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने आज अमौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाले(ग्राम.मदरी द्वितीय, बिजौली, गोविंदपुर बिलारी,सठीगंवा,रामपुर कुर्मी,बुढंदा,चांदपुर तृतीय व चतुर्थ,पाराधनई,बबई द्वितीय) क्षेत्र पंचायतो के क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात की। वही अमौली ब्लाक में ब्लॉक प्रमुख पद के चुनाव में कई दिग्गज अपने-अपने दांव आजमाने में लगे हैं। ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए एक ओर जहानाबाद विधानसभा से विधायक व राज्य कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी की पत्नी सुशीला सिंह है तो वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अजय पटेल की पत्नी मैदान में है।