◼️मंगलवार को पुनः गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
◼️लगभग सौ लोगों की हुई कोविड जाँच व दवा वितरण कार्य
◼️जाँच प्रक्रिया में कोविड एंटीजन रैपिड टेस्ट व आर.टी. पीसीआर टेस्ट दोनों प्रकार की हुईं जाँच
फतेहपुर:- ब्लाक बहुआ के सुजानपुर गांव में लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने हेतु निरंतर जाँच व दवा वितरण अभियान प्रारम्भ है। मंगलवार को पुनः पी. एच. सी बहुआ द्वारा गठित चिकित्सको की टीम गाँव पहुंची व कैम्प लगा कर लभगग एक सौ लोगों की कोविड एंटीजन टेस्ट किया व आर.टी.पीसीआर जाँच हेतु सैंपल लिया एवं दवा वितरण का कार्य भी किया गया। इस दौरान गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष और गांव की मुखिया हेमलता पटेल भी उपस्थित रहींं। प्रधान हेमलता पटेल की सजगता व प्रयास के परिणाम स्वरूप गाँव में निरंतर कोविड सुरक्षा अभियान प्रारम्भ हैै। स्वास्थ्य टीम में चिकित्सा अधिकारी पुनीत गुप्ता, लैब टेक्नीशियन आर्यन सिंह, अंकित विश्वकर्मा, आशा बहू रश्मी पटेल, प्रेमकुमारी, स्थानीय लोग गोपी पटेल, सत्यम गोपाल, अनिल, दीपक,धर्मेंद्र कुमार,शिवम्, रेखा, सुधा, दीपू, निर्भय सिंह, सुमित, शुभम, उत्कर्ष,राजरानी,प्रिया आदि लोग मौजूद रहे।
By Aman Deep Sachan