फतेहपुर:- जनपद में बड़ा कोरोना का कहर 8 दिन में 18000 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित, जनपद में बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की पुष्टि गांव-गांव और घरों घरों में जाकर चिन्हित करने वाली टीम कर रही है वहीं निगरानी समितियों के रिपोर्ट के मुताबिक ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 18000 से अधिक लोगों के कोरोना के लक्षण पाए गए है आंकड़ों के मुताबिक जनपद में लोग तेजी से कोरोना संक्रमित हो रहे हैं।
वही फतेहपुर जिलाधिकारी अपूूर्वा दुबे के निर्देश पर गांव-गांव में सर्वे के लिए निगरानी समितियां लगाई गई हैं इन समितियों को घर-घर जाकर बाहर से लौटे लोगों और उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण करना है और यदि परीक्षण के दौरान किसी में कोविड के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाती है।साथ ही उन्हें पूर्ण संक्रमण के खतरे से बाहर निकालने की पूरी जानकारी दी जाती है और 14 दिन परिवार से अलग रहने और सावधानी बरतने के सही तरीके बताए जाते हैं।जनपद में निगरानी समितियों ने 5 मई से 13 मई तक सर्वे की रूपरेखा तैयार की है निगरानी समितियों के मुताबिक जनपद के समस्त 11 ब्लॉकों में अब तक 18356 लोग कोरोना की चपेट में है।
😭😭😭😭